देहरादून में आज जाने-माने बिल्डर एस एस साहनी ने राजपुर रोड स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग की आठवे माले से कूद कर आत्महत्या कर ली। हर कोई हैरान है कि आखिर जिस बिल्डर ने इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को अपने अंजाम तक पहुंचाया और कई प्रोजेक्ट्स पर वह काम कर रहा था आखिर वह सुसाइड कैसे कर सकता है।
बता दें कि पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जो पीएम और सीएम के नाम लिखा था जिसमे उन्होंने अपने परिवार को बचाने की अपील की है और लिखा किप्लीज सेफ माय फैमिली। वहीँ आत्महत्या से पहले लिखें गए सुसाइड नोट पर दो व्यवसाई भाइयों अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता को अपनी आत्महत्या के पीछे दोषी ठहराया है. और उनका नाम लिखा।
मिली जानकारी के अनुसार एसएस साहनी डिप्रेशन में थे । उनके कई प्रोजेक्ट बंद हो गए थे और उन पर कई दबाव भी था। हालांकि इसको लेकर कोई भी बयान अभी किसी अधिकारी ने नहीं दिया है। खबर है कि एसएस साहनी के बेटे की तहरीर के बाद गुप्ता भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी सामने आ रही है कि मृतक बिल्डर काफी दिनों से धमकी के कारण डिप्रेशन में चल रहा था.और उसका कई व्यापारियों से लेनदेन का विवाद भी थाथा। सूत्रों के अनुसार यह भी खबर है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने बड़े व्यापारियों के नाम लिखे है.सुसाइड नोट प्रधानमंत्री और उत्तराखंड मुख्यमंत्री को लिखा गया है. पुलिस भी हर एंगल्स जांच कर रही है.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह भी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. फिलहाल मृतक के पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है और जांच की जा रही है।