देहरादून : युवक को 20 रुपये की चाऊमीन पड़ गई 120 की, कैसे खाई होगी बेचारे ने

देहरादून : 1 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद पालीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है लेकिन चेतावनी के बाद भी लोग और दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर दून नगर निगम ने कार्रवाई शुरु कर दी है जिसकी पहली तस्वीर एक जुलाई को ही सामने आई।

जी हां बता दें कि बीते दिन एक जुलाई को एक ऐसे युवक का 100 रुपये का चालान भी किया गया, जो महज 20 रुपये की चाऊमीन पालीथिन में लेकर जा रहा था। युवक को 20 रुपये की चाऊमीन 120 रुपये की पड़ गई। पता नहीं वो चाऊमीन युवक ने कैसे खाई होगी. जाहिर सी बात है अगर हमारी कोई कीमती चीज खो जाए या हमारी गलती से हमारा भारी भरकम चालान कट जाए जो दो तीन दिन तक बैचेनी तो रहती है।

आपको बता दें कि बीते दिन ही निगम टीम ने पहले दिन करीब तीन दर्जन व्यक्तियों व व्यापारियों के चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला। जनता को जागरूक करने के साथ चेतावनी दी गई कि पालीथिन का उपयोग बंद कर दें।

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आम जनता पर और गरीब पर कार्रवाई करने से कुछ होगा? जहां फैक्ट्री से ये पॉलीथीन बन रही है अगर उन पर पहले कार्रवाई की जाए और फैक्ट्रियों को बंद कराया जाए तभी इसका इस्तेमाल असल रुप में रुकेगा वरना फैक्ट्री से बाजार में माल आएगा और माल आएगा तो यूज भी किया जाएगा फिर चाहे चोरी छुपे ही क्यों ना किएजाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *