देहरादून । देहरादून से बड़ी खबर है। बता दे कि सोमवार देर रात को भाजपा नेता रोहित नेगी को बीच सड़क पर ही गोली मारने से इलाके में सनसनी मच गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है. सोमवार देर रात भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी निवासी तिलवाड़ी को खुलेआम एक युवक गोली मारकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. हत्या के पीछे अजहर त्यागी नाम के शख्स का नाम सामने आया है.