देहरादून- इन दिनों देहरादून में हाई प्रोफाइल मामला सुर्खियों में है। इसकी गूंज डीजीपी से लेकर एसएसपी कार्यालय तक पहुंची है।
दरअसल देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने पति अर्केश और ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते कई दिनों से सुर्खियां में है। अद्रीजा के पति अर्केश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से हैं। इनका घर देहरादून के राजपुर रोड में है। हरकेश सिंह उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री का पोता है। और उसका भाई सांसद भी है।
अद्रीजा मंजरी सिंह बीते दिनों डीजीपी के पास एक शिकायती पत्र लेकर पहुंची थी। डीजीपी अशोक कुमार को शिकायती पत्र दिया था ।डीजीपी ने पूरे मामले की जांच एसएसपी देहरादून को दी है. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.. लेकिन
अद्रीजा मंजरी सिंह का आरोप था कि पुलिस उनका साथ नहीं दे रही जिसके बाद सीएम धामी से उन्होंने मुलाकात की और सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे. साथ ही देहरादून एसएसपी को पीड़िता का पक्ष सुनने व कार्रवाई के निर्देश दिए थे…
जिसके बाद अद्रीजा मंजरी ने देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर से उनके कैंप कार्यालय में लगभग डेढ़ घंटे तक बात की और पुरि मामला बताया। अद्रीजा मंजरी जब एसएसपी कैंप ऑफिस से बाहर आई तो. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहती हूँ। उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया और उनके सज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी और वे अब पुलिस कार्यप्रणाली से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
वहीं दूसरी ओर अद्रीजा के पति अरकेश ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 100 करोड रुपए के साथ सरोगेसी से बच्चा और विधानसभा का टिकट मांग रही है जबकि इन सभी आरोपियों को अद्रीजा ने नकारा है।
वहीं देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर ने कहा कि उनके पास महिला आई थी. उनकी पूरी बात को सुना और पूरे प्रकरण पर उनको विश्वास दिलाया कि निष्पक्ष जांच होगी.