Home / उत्तराखंड / देहरादून की रायपुर पुलिस ने किया मित्रता, सेवा, सुरक्षा की भावनाओं को चित्रार्थ, श्रद्धालुओं ने जमकर की खाकी की तारीफ

देहरादून की रायपुर पुलिस ने किया मित्रता, सेवा, सुरक्षा की भावनाओं को चित्रार्थ, श्रद्धालुओं ने जमकर की खाकी की तारीफ

देहरादून की रायपुर पुलिस में मित्रता,सेवा, सुरक्षा की भावनाओं को चित्रार्थ किया और चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया इसकी तारीफ एसएससी से लेकर डीजीपी ने की।

बता दें कि बाहरी राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात , दिल्ली , पंजाब , उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से परिवार संग उत्तराखंड घूमने आये पर्यटकों का दून पुलिस ने स्वागत किया। प्ररदेश के चारों धामो सहित देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों की दी जानकारी, पर्यटकों की जिज्ञासा का किया निराकरण, सभी पर्यटकों को पानी, फ्रूटी, बिस्किट किये वितरित, पयर्टकों ने मित्र पुलिस की प्रशंसा की।

बता दे कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटकों की हर सम्भव सहायता करने, उनकी सुगम यात्रा के लिए उन्हें देहरादून व अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी देने उन्हें वैकल्पिक मार्गो की जानकारी देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

इस आदेश पर एसपी सिटी के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी रायपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा मालदेवता में पुलिस सहायता कैम्प लगाकर बाहरी राज्यों सेपरिवार सहित उत्तराखंड घूमने आये पर्यटकों का स्वागत किया, पर्यटकों को उत्तराखंड के चारों धामों श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री की जानकारी देते हुए धाम तक पहुंचने वाले सुगम यात्रा रुट वहाँ तक पहुचने के संसाधनों व पैदल , सड़क मार्ग आदि की जानकारी दी गई। साथ ही देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलो मसूरी, सहस्त्रधारा, मालदेवता, एफ.आर.आई., ऋषिकेश, डाकपत्थर, गुछुपानी, लछीवाला तथा बुद्धा टेंपल क्लेमन्टाउन की जानकारी दी गई। पर्यटकों द्वारा देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के मार्गों , वहां रहने की व्यवस्था की जानकारी पूछी गई जिनकी जिज्ञासा का संतोषजनक निराकरण किया गया। पर्यटकों को उनकी सुगम यात्रा हेतु मुख्य मुख्य हेल्पलाइन नंबर, थाना -चौकियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गए। सभी पर्यटकों को पानी, बिस्कुट व फ्रूटी वितरित की गई। सभी पर्यटको के द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम

1. एसओ कुन्दन राम थाना रायपुर

2. एसआई राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता

3. एसआई भावना

4. हेडकॉन्स प्रदीप

5. कॉन्स नीरज

6.म.कॉन्स दीपिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *