उत्तराखंड के लिए रेल बजट में 4641 करोड़ रुपये, इन रेल परियोजनाओं को मंजूरी

केंद्रीय बजट में उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 4641 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है यह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को आवंटित बजट से कहीं अधिक है। इससे उत्तराखंड में चल रही रेल परियोजनाओं के निर्माण को रफ्तार मिलेगी 63 किलोमीटर लंबी किच्छा-खटीमा रेल लाइन के लिए 228 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड में मजबूत रेल नेटवर्क बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस बार उत्तराखंड के लिए जो बजट आवंटित किया गया है, उससे राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार में और तेजी आएगी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के लिए बजट की कोई कमी न अब तक थी और न आगे रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *