हरिद्वार तीर्थ नगरी के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां विदेशों से लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं लेकिन कुछ लोग हरिद्वार के नाम को बदनाम कर रहे हैं। बता दें कि अंधेरा होते ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन रेड लाइट एरिया बनता जा रहा है। रात होते ही यहां पर कुछ युक्तियां घूमती नजर आती है आते जाते लोगों को अश्लील इशारे करती हैं। और ऐसा नहीं है कि यहां पुलिस नहीं है। पुलिस की गाड़ी भी यहां घूमती नजर आती है लेकिन उनमें वर्दी का जरा भी खौफ नहीं है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के एरिया का हाल यह है कि देर रात तक सड़क किनारे खड़ी युवतियां खडी़ रहती हैं। ये आते जाते लोगों को भद्दे इशारे करती हैं, मगर पुलिस का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं जाता.हरिद्वार रेलवे स्टेशन और इसके आसपास का इलाका रेड लाइट एरिया कहा जाने लगा है.
आपको बता दे कुछ दिनों पहले यहां से कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था जो कि यात्रियों को भद्दे इशारे कर रही थी। युवतियां लोगों को अपने पास नहीं बुलाती बल्कि इनके रंग रूप को देखकर गुजरने वाले बहुत से स्थानीय और यात्री खुद ही इनकी पास आते हैं। वेश्यावृत्ति से जुड़ी इन युवतियों के पास ग्राहकों के लिए कमरे की पूरी व्यवस्था होती है. बस एक बार ग्राहक से बात तय हुई तो ये सीधे होटल में पहुंच जाते हैं.
आपको बता दें कि इस एरिया के चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट है. बस स्टैंड के बाहर पुलिस की तैनात है. लेकिन पुलिस को ये जर नहीं आता।
स मामले हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल ही में कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं. इन युवतियों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम तैनात है।