जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र खडखड़ी में आज शाम को हरियाणा हिसार निवासी कांवडिये सन्नी शर्मा के पथरी का दर्द उठने पर एक मेडिकल स्टोर पर पथरी के दर्द की दवा लेने पहुंचा। बताया जा रहा हैं कि मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा कांवडिये को पथरी दर्द की टेबलेट दी गयी। आरोप हैं कि कांवडिये ने एक टेबलेट मेडिकल स्टोर पर ही खा ली, लेकिन 10-15 मिनट तक दर्द कम ना होने पर जब कांवडिये ने दी गयी टेबलेट की एक्सपायरी डेट चैक की तो पता चला कि टेबलेट की एक्सपायरी डेट मार्च 2024 लिखी थी जिसके बाद कांवडियों ने मेडिकल स्टोर के बाहर कर हंगामा काटा, घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।
सीओ अनिल जोशी ने बताया कि शाम को खडखड़ी क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर के बाहर कांवडियों के हंगामे की सूचना मिली। सूचना पर खडखड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हंगामा कर रहे गुस्साए कांवडियों को शांत कर मामले की जानकारी ली। कांवडियों का आरोप हैं कि मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायरी डेट की दवा बेच रहा है। जिसके द्वारा उनके साथी को पथरी का दर्द की एक्सपायरी डेट की दवा दी गयी है। कांवडिये संत मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जिसपर पूरे मामले से ड्रग इस्पेक्टर अनीता भारती को अवगत कराया गया है। कांवडियों के गुस्से को देखते हुए फिलहाल मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया है। कांवडियों के तहरीर देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।