लक्सर-खानपुर विधायक उमेश कुमार पर केस दर्ज हो गया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवरानी सिंह की शिकायत पर खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके करीब दो दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वही खबर है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है. उमेश कुमार के समर्थक भी प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ तहरीर दे रहे हैं.
रुड़की कैंप ऑफिस पर हंगामे का आरोप
रानी देवरानी सिंह ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी की रात करीब 9 बजे उमेश कुमार तीन गाड़ियों के साथ उनके रुड़की कैंप ऑफिस पहुंचे और वहां हंगामा किया। साथ ही उनका आरोप है कि उनके घर के बाहर तैनात कर्मचारियों के साथ उमेश कुमार के समर्थकों ने मारपीट की है।
पुलिस जांच में जुटी हरिद्वार पुलिस ने रानी देवरानी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।