यहाँ महिला कांस्टेबल ने की बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सब इंस्पेक्टर की हत्या

राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपांकर गौतम की हत्या से विभाग में हड़कंप मच गया है। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी।वहीं महिला कांस्टेबल और उसके साथी ने अपना जुर्म भी कुबूल है।

10 सितंबर को दोपहर में, पचोर थाने की महिला कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी ने एसआई दीपांकर गौतम को मिलने के लिए बुलाया था. दीपांकर बाइक से मौके पर पहुंचे. ब्यावरा-देवास हाइवे पर दीपांकर ने पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर को एक साथ देखा, जिससे उन्हें शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है. उन्होंने तुरंत अपने साथी सुभाष को फोन करके मौके पर आने को कहा. सुभाष के लिए निकला।

दीपांकर जब अपनी बाइक से फुंदा मार्केट के पास से गुजर रहे थे, तभी पल्लवी और करण ठाकुर ने अपनी तेज रफ्तार कार से पीछे से टक्कर मारी. इस टक्कर से दीपांकर उछलकर कार के आगे जा गिरे. इसके बाद आरोपी कार को तेज गति से चलाते हुए घायल दीपांकर को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गये। दारोगा की मौके पर मौत हो गयी

हादसे के तुरंत बाद, दीपांकर के साथी सुभाष घटनास्थल पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल दीपांकर को अस्पताल ले गए. वहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भोपाल रैफर किया गयआ लेकिन उन्होंने रास्ते मे़ दम तोड़ दिया।

घटना के बाद, पल्लवी सोलंकी और करण ठाकुर सीधे देहात पुलिस थाने पहुंचे और सरेडर किया. उन्होंने थाने में जाकर कहा कि उन्होंने एसआई दीपांकर को मार दिया है. इस बयान के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. आरोपी करण ठाकुर और पल्लवी सोलंकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, (1)3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.

दरअसल पल्लवी सोलंकी जो कि राजगढ़ जिले में आरक्षक है और धार जिले के कुक्षी की रहने वाली है का लव अफेयर कुक्षी के ही रहने वाले करण ठाकुर के नाम से लंबे समय से था। करण पल्लवी के प्यार में पूरी तरह से दीवाना है और उसने अपने सीने पर पल्लवी का नाम तक लिख दिया है लेकिन कुछ दिनों पहले एसआई दीपांकर गौतम की इनकी लव स्टोरी में एंट्री हो गई और जब दीपांकर और पल्लवी की नजदीकियों का पता करण को चला तो वो आपा खो बैठा। पहले करण ने पल्लवी से विवाद किया और फिर दोनों ने मिलकर दीपांकर की हत्या की साजिश रच डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *