शराब‌ के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, कल‌ नहीं छलका पाएंगे जाम

देहरादून  : 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती के अवकाश के साथ ही ड्राई डे के तहत सभी शराब की दुकानों को बंद रखा गया है। जिसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने कहा कि सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है, इसके बावजूद यदि कोई शराब की दुकान खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

कल यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और पूरे देश में इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होता है। इसी वजह से राज्य भर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दो अक्टूबर को देशभर में ड्राई-डे घोषित किया गया है, जिसके चलते राज्य में भी शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *