आज मोदी कैबिनेट का ऐलान होना है। खबर है कि उत्तराखंड के दो दिग्गजों को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। खबर के अनुसार पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। वहीं खबर है कि सांसद अजय भट्ट का केंद्रीय मंत्री बनना तय है। जी हां बता दें कि खबर है कि ब्राह्मण चेहरे को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं इससे पहले हरक सिंह रावत ने भी अमित शाह से मुलाकात की है। उनका नाम भी हवाओं में है लेकिन फिलहाल दो नाम तीरथ सिंह रावत और अजय भट्ट का नाम जोरों शोरों से न्यूज चैनलों में लिया जा रहा है। अजय भट्ट ने पीएम मोदी से मुलाकात भी की है।
बता दें कि कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेता पीएम मोदी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं. अब तक मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, पशुपति पारस, अनुराग ठाकुर सहित कई नेता पीएम आवास पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज शाम 6 बजे फेरबदल किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेता पीएम मोदी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं जिसमे अजय भट्ट भी शामिल हैं।