हरिद्वार : SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सशक्त नेतृत्व में
हरिद्वार पुलिस को मिली अभूतपूर्व सफलता
एसएसपी की कप्तानी में अपराधियों पर भारी पड़ रही हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार पुलिस की रणनीति के आगे पस्त नजर आ रहे अपराधी
नशा तस्करों में मची खलबली 183 ग्राम कोकीन कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख बरामद, 03 नशा तस्कर दबोचे
अपराधियों को चुन चुन कर सलाखों के पीछे भेज रही हरिद्वार पुलिस
धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे :: एसएसपी
अभियुक्त–
1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार
2- तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर
3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त