उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे देखा जा सकता है कि धाम में क्षमता से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच गये जिससे वहाँ पैर रखने तक की जगह नहीं हुई। रास्ते में चलना तक मुश्किल हो गया। सरकार और पुलिस की तैयारी पर सवाल खड़े हुए।
वहीं भीड़ को देखते हूए पुलिस ने श्रद्धालुओं से खास अपील की है। सोशल मीडिया के जरिए उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त से अधिक तीर्थ यात्री यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं और अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा हो सकता है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने यमुनोत्री धाम यात्रा करने वाले लोगों से अपील की है कि आज वह अपनी यात्रा स्थगित करें। और भीड़ कम होने कै बाद धाम का रुख करे।