उत्तरकाशी में देर रात बडा़ हादसा हुआ है।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास एक यात्री बस खाई में जा गिरी। सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
गंगनानी व हर्सिल सहित अन्य जगहों से मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी स्थल के लिए भेजी गई है।घटनास्थल से 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिए जाने की सूचना है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमो को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।विस्तृत विवरण प्राप्त होने पर अपडेट कर दिया जाएगा।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 27 लोग सवार बताये जा रहें हैं। जिसमे से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस यात्रियों को गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी आ रही थी । प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 24 लोग रेस्क्यू किये जा चुके हैं।