उततरकाशी : उत्तराखंड में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा से लेकर बुजुर्ग अपना वोटर कार्ड लिए वोट देने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग लाठी डंडे के सहारे मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। कई जगहों पर प्यारी तस्वीरें सामने आई है। जहां बुजुर्गों का हाथ थामे उनके बच्चे मतदान केंद्र पहुंचे और साथ ही कहीं पुलिस बुजुर्गों का सहारा बनी। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों का हाथ थाम कर उन्हें मतदान बूथ तक पहुंचाया और अपना फर्ज निभाया। इस दौरान पुलिस ने कोविड गाइडलाइन का भी लोगों से पालन कराया. मास्क बांटे गए और साथ ही ग्लब्स बांटे गए।
ताजा तस्वीर उत्तरकाशी की है जहां भन्साड़ी गांव में मतदान जारी है। इस दौरान यहां की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बुजुर्ग का हाथ थाम कर उसे पोलिंग बूथ तक पहुंचाया और साथ ही सुरक्षित वापस भेजा। क्या बुजुर्ग क्या युवा और क्या महिलाएं सभी में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। पुलिस लोगों की मदद कर रही है। बूढे बुजुर्गों का हाथ थाम कर उनको मतदान बूथों में पहुंचाने का काम कर रही है।उनकी सेफ्टी का भी ध्यान रखा जा रहा है। हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं।