उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर विपक्ष ने पुलिस प्रशासन समेत एसएसपी पर निशाना साधा है.
दरअसल महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस समेत कुछ लोग एसएसपी से मिलने आए थे उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे जिसको लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि समाज किस ओर जा रहा है इसका ठेका पुलिस ने नहीं लिया। उन्होंने कहा कि दरिंदे एक महिला को देखकर क्या सोचते हैं इसका ठेका अकेले मैंने नहीं लिया। एसएसपी का ये बयान अब जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेस ने एसएससी समेत पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
अगर इस बयान को अलग एंगल से देखा जाए तो हम यह कह सकते हैं कि समाज में बच्चियों महिलाओं और युवतियों के साथ गलत कृत्य करने वालों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। घिनौना काम करने वाले लोग और घिनौना सोच रखने वाले लोग बच्चियों को अपना शिकार बना रहे हैं ऐसे में सिर्फ और सिर्फ पुलिस सबकी मानसिकता नहीं बदल सकती बल्कि हमें खुद अपनी मानसिकता अपनी सोच बदलनी होगी। हमारी आपकी सोच बदलेगी तो समाज बदलेगा।