देहरादून : अगर देहरादून पुलिस के जवान शाहनवाज खान को ब्लड मैन ओफ देहरादून या उत्तराखण्ड कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
जी हां क्योंकि देहरादून एसएसपी ओफिस मे तैनात जवान शाहनवाज खान 76 वीं बार रक्तदान कर चुके है। दून पुलिस के जवान ने फिर रक्तदान कर मानवता का कर्तव्य निभाया। जवान ने हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में उपचाराधीन व्यक्ति की सहायता के लिए स्वेच्छा से रक्तदान दिया।
आज व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय की पीआरओ शाखा में नियुक्त कां0 130 ना0पु0 शाहनवाज द्वारा तत्काल हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपाचाराधीन व्यक्ति की सहायता की गई।
आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी 75 बार रक्तदान कर चुके हैं। उपचाराधीन व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।