जसपुर क्षेत्र के गांव मंडुवाखेड़ा में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया । घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना मिलने सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर मृतका की सास भगवती देवी मौजूद मिली।
उसने बताया कि नीमा देवी (32 वर्ष) पत्नी राहुल निवासी मंडुवाखेड़ा (उम्र 32 वर्ष ) की लाश कमरे मे पड़ी हुई है। सास ने बताया कि कल रात उसके लड़के राहुल ने अपनी पत्नी नीमा देवी की हत्या कर दी। सूचना मिलने वह अपने लड़के राहुल के घर पहुंची तो उसे उसकी बहू नीमा देवी का शव फर्श पर लहुलुहन अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई वही पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर शव पोस्टर्माटम के लिउ भेज दिया। वही मृतका का पति राहुल मौके से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम गठित कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है अभी तक घटना के मुख्य करण का कोई पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।