उधमसिंह नगर के एसएसपी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सड़क पर बेसुध पड़े सिपाही के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।जांच मे़ पता चला कि सिपाही पुलिस लाइन से 8 सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था।
मंगलवार को यह वायरल वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसपी सिटी को मामले की जानकारी करने के निर्देश दिए। जिसमे पता चला कि सिपाही पुलिस लाइन में तैनात जितेंद्र कुमार है जो 8 सितंबर से ड्यूटी नहीं आ रहा था। पुलिस लाइन से उसकी अनुपस्थिति के बारे में भी रिपोर्ट बनाई जा रही है।