भाजपा से हैरान कर देने वाली खबर है। बता दें कि उधमसिंह नगर के काशीपुर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा नेता दीपक मैंथा ने आज सुबह अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. मामला उधमसिंह नगर के काशीपुर की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपक मैंथा ने लगभग 5:30 बजे अपनी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
बता दें कि दीपक मैंथा काशीपुर के एक प्रमुख बिल्डर और भाजपा नेता थे. उनकी आत्महत्या से शहर में हड़कंप मच गया है. लोगों में शोक और आश्चर्य है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना ने शहर के लोगों को सदमे में डाल दिया