कालसी : सेलाकुई से कसी टोंस नदी में नहाने आए 19 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई।
बता दें कि 26 जून की रात एक 19 वर्षीय युवक युसूफ पुत्र पप्पू निवासी शंकरपुर हुकूमतपुर, सेलाकुई की दिन के समय डूबने की सूचना मिली जिस पर तत्काल मौके पर कालसी पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया गया।
लगातार सर्चिंग अभियान के बाद आज सुबह युवक का शव टोंस नदी से बरामद हुआ जिसका पंचायत नामा कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।