रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि रुद्रप्रयाग में एक पुल धराशायी हो गया। ऋषिकेश- बद्रीनाथ NH के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल गिर गया। आर्च बृज का एक हिस्सा धराशाही हो गया। NHAI इस पुल का निर्माण कर रहा था। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हादसा हुआ हो बल्कि इससे पहले भी यहीं हादसा हुआ था जिसमे दो की मौत हुई थी लेकिन तब भी शासन प्रशासन नहीं जागा।
बता दें कि पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड के दृष्टिगत किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल गिरा है। ये NH का 110 मीटर लंबा सिग्नेचर पुल है जो 66 करोड़ की लागत से बन रहा था।
20 जुलाई 2022 में भी यही पुल गिरा था। तब 2 मजदूरों की मौत हुई थी।