रूद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी में अचानक भूस्खलन की चपेट में आने से 05 यात्री प्रभावित हुए, जिनमें 03 घायल और 02 की मौके पर मृत्यु हो गई। एक महिला यात्री, जो डंडी के सहारे जा रही थी, पहाड़ से गिरते पत्थरों की चपेट में आ गई, जिससे डंडी ले जा रहे दो मजदूरों की भी मौत हो गई।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। घायलों को कंडी के माध्यम से गौरीकुंड लाया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी भीम बली द्वारा 01 और व्यक्ति के लापता होने की आशंका जताई गई है, जिसकी तलाश जारी है।