5 साल के हर्षित के लिए मसीहा साबित हुए नए सीएम पुष्कर धामी, भिजवाया अपना हेलीकॉप्टर

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही ताबड़तोड़ फैसले लिए जिससे गेस्ट टीचरों समेत बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल है। वहीं बता दें कि सीएम धामी लगातार चर्चाओंं में बने हुए हैं। उन्होंने फैसले से हटकर ऐसा काम किया है जिससे उनकी वाहवाही हो रही है।

जी हां बता दें कि मामला रुद्रप्रयाग में बीते दिन हुए सड़क हादसे से जुड़ा है। इस हादसे में 5 साल का बच्चा हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसको इलाज मिलना जरुरी था। पहले घायल बच्चे को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भिजवाना था। अस्पताल प्रशासन और परिजनों के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई थी। जब ये बात सीएम पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल अपना हेलीकॉप्टर श्रीनगर भिजवाया। वहां से बच्चे को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया।

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग में एक कार अलकनंदा नदी में गिर गई थी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इसी हादसे में 5 साल का हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत मेंं बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे राज्य सरकार के हेलीकाॅप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार सिर की चोट की वजह से गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय हर्षित की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे को एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *