Home / उत्तराखंड / पिथौरागढ़ / पिथौरागढ के गिरीश सिपाही से बने लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया में हासिल की 11वीं रैंक

पिथौरागढ के गिरीश सिपाही से बने लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया में हासिल की 11वीं रैंक

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि उत्तराखंड में हर परिवार से एक सैनिक देश की रक्षा कर रहा है. उत्तराखंड के कई वीर जवान अब तक देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं. और अभी भी उत्तराखंड के युवाओं में सेना में जाने का जुनून बरकरार है.उत्तराखंड के युवा सेना में जाकर बहादुरी का परचम तो लहरा ही रहे हैं साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जंग भी लड़ रहे हैं।

कई युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं तो कई सिपाही से अवसर बन रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के छारछुम के निवासी 24 वर्षीय गिरीश चंद्र पैंतोला ने पिछले दिनों हुई ACC (आर्मी कैडेट कॉलेज) की परीक्षा में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है।

दरअसल गिरीश 4 साल पहले कठिन प्रशिक्षण के लिए आईएमए देहरादून चले गए थे जहां पर वह 4 साल पहले सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने ACC की परीक्षा उत्तीर्ण की और प्रशिक्षण के बाद अब वो सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। बताते चले गिरीश के पिता मनोहर पैंतोला पूर्व सैनिक है जिनके पुत्र गिरीश ने 8 तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल धारचूला और इंटरमीडिएट तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी निगालपानी से की है । वर्तमान में गिरीश के पिता धारचूला में रेडीमेड की दुकान चलाते हैं जबकि गिरीश की माता गोदावरी देवी गृहणी है । वहीं गिरिश के बड़े भाई दीपेश पैंतोला भी सेना में नायक के पद पर कार्यरत है। गिरीश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही उनके परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *