उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र से दुखद खबर है बता दें कि.पिथौरागढ़ में बारातियों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. बोलेरो बारात से वापस लौट रही थी।
खबर है की बोलेरो वाहन काफी तेज गति पर चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास हुई है। तेज रफ्तार बोलेरो में बाराती थे. वाहन में 8 लोग सवार थे, जो कि एक शादी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान अडोली के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे मशक्कत कर लोगों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.
सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां के इलाज चल रहा है।