उत्तराखंड में नाबालिक बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर यूकेडी में रोष, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, बेटियों की सुरक्षा के लिए उठाई ये मांगे

देहरादून :आज उतराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था एवं नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षा तथा आरोपियों को कड़ी सजा के संबंध में में मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया।

युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, यह चिंतनीय विषय है। कुछ दिन पूर्व चमोली की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनों को सहारनपुर के दो विशेष धर्म के युवकों द्वारा बहला फुसलाकर देहरादून के होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया,

दूसरी ओर पौड़ी से भी एक नाबालिग लड़की के साथ इसी प्रकार का मामला सामने आया है ऐसे ही पिथौरागढ जिले से भी नाबालिग लड़की के यौन शोषण की घटना सामने आई है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओ में बढ़ोतरी का कारण आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई ना करते हुए उनके साथ नरमी बरतना भी है, जिस प्रकार से नाबालिग बच्चों के साथ हो रहे दुराचार के लिए पोक्सो एक्ट में सजा का प्रावधान है, लेकिन राज्य भर में सैकड़ो ऐसे केस के बाद भी उन पर कारवाई नहीं की जाती , यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जहाँ राज्य में लचर कानून व्यवस्था की पोल आये दिन खुल रही है, चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से चरमराई हुई है, वही सूबे कर मुखिया बाहरी राज्यों में प्रचार में व्यस्त हैं, राज्य की बहिन, बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वाले ऐसे आरोपियों को तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर पोक्सो एक्ट में सजा का प्रावधान हो।

राज्य की कानून व्यवस्था और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उक्रांद युवा प्रकोष्ठ निम्न माँग करता है।

1- राज्य में किसी भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म, यौन शोषण की घटनाओं पर तत्काल कारवाई कर पोक्सो एक्ट की संबंधित धाराओ में तत्काल सजा हो।

2- राज्य में संचालित समस्त अवैध रिज़ॉर्ट, होटल, होम स्टे जो संदिग्ध हो तथा अनैतिक रूप से संचालित हो रहे हो इनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में कारवाई हो, तथा इन्हें बन्द किया जाय।

3- बाहरी राज्यों से उतराखंड में रह रहे सभी का पूर्ण रुप से सत्यापन हो तथा संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ कारवाई हो।

4- अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जाए।

5- बाहरी राज्यों से उतराखंड के निजी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ का सत्यापन किया जाए, अवैध सामान पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए।

6- राज्य के समस्त होटल रेस्टोरेंट में शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए होटल मालिक के खिलाफ उचित कारवाई की जाए।

7- बाहरी राज्यों से उतराखंड में कई निजी संस्थानों के पास सूखे नशे के कारोबार को रोकने के लिए विशेष तौर पर राज्य की सीमा पर ही जाँच अभियान चलाया जाए।

युवा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष परवीन चंद रमोला ने कहा कि पूर्व में इस प्रकार की घटना भी सामने आई है जिसमें निजी कोचिंग संस्थानों में नाबालिग बच्चों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी कोचिंग संस्थान में नही रखा जा सकता, दूसरी ओर राज्य में अधिकतम कोचिंग संस्थानों में अभिभावकों को लुभावने सपने दिखाकर नाबालिग बच्चों को अवैध रूप से रखा जा रहा है, जिसके दुष्परिणाम देहरादून के कई कोचिंग संस्थानों में विगत समय में देखने को मिले, अतः इस प्रकार के कोचिंग संस्थाओ तथा उनके मानकों की जाँच कर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय कानून के उलंघन में कड़ी कारवाई की जाए।

युवा प्रकोष्ठ की केंद्रीय प्रवक्ता नेहा उनियाल ने कहा कि निजी कंपनी, फैक्ट्रियों, एवं किसी भी क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए कॉउंसलिंग हो।

केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की सीमा के भीतर किसी के साथ भी यदि अमर्यादित व्यवहार हो, खुले आम मदिरा सेवन हो तो ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कड़ी कारवाई की जाए।

केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन साजवाँ ने कहा कि जिस होटल में यह अमर्यादित दुष्कर्म किया गया उनके द्वारा नाबालिग को ले जाने के आरोप में होटल मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज हो साथ हो होटल को बन्द किया जाए।

ज्ञापन देने वालो में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, भोला दत्त चमोली,केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय,परवीन चंद रमोला, अशोक नेगी, नेहा उनियाल,ललिता गुसाईं, मधु सेमवाल,दीपक रावत, प्रताप कुँवर,बृज मोहन सजवाँण, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *