पिथौरागढ़ जिले में एक कार से खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में शिक्षक पति-पत्नी और उनका बच्चा शामिल है। सभी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जो रहे थे। घायलों को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 25 किमी. दूर चुपकोट बैंड के पास कार सड़क से नीचे करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार ऊपर सड़क से नीचे स्थित सड़क पर आने के बाद करीब 200 मीटर गहरी में पहुंच गई। कार चला रहे बलवंत जिमवाल (36 वर्ष), उनकी पत्नी पूर्णिमा जिमवाल (32 वर्ष), 6 साल का बेटा भाव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत घायल हो गए।
सूचना मिलते ही तहसीलदार पंकज चंदोला, कोतवाल प्रभात कुमार और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीएआरफ के जवानों ने गहरी खाई में उतरकर मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायल सुरेंद्र बहादुर और नवनीत को जिला चिकित्सालय लाया गया। सुरेंद्र सेना के और नवनीत एसएसबी के जवान हैं।