देहरादून : 29 नवंबर को पटेल नगर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर आ रही युवती के ऊपर दो युवकों ने हवाई फायरिंग की थी.इस मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और युवती एक दूसरे को सोशल मीडिया साइट पर मिले थे और 2 साल से एक दूसरे को जानते थे और बातचीत करते थे. 5 महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस कारण युवती युवक से बात नहीं कर रही थी. आरोपी ने कई बार युवती से मिलकर बात करनी चाही लेकिन वो नहीं मानी.
युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इस बीच युवती कई युवकों से बात करने लगी. इसी वजह से तैश में आकर युवक ने ट्यूशन से लौट रही युवती पर फायर झोंक दिया.