उत्तराखंड में सड़क हादसों का दौर जारी है। एक ओर जहां बीते दिन रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ और उसमें 14 लोगों ने अपनी जान गवाई तो वहीं आज पौड़ी गढ़वाल के सतपुली गुमखाल मार्ग में एक मैक्स वाहन खाई में जा गिरा.जिसमें नौ लोग घायल हो गये।
मिली जानकारी है कि आज सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हाड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल और सतपुली से एडिशनल एसआई हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
जानकारी मिली है कि वाहन में कुल 09 लोग सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई। SDRF रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया है,जहाँ वे उपचाराधीन है।