पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ी जिले पौड़ी गढ़वाल में एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिलेभर मे़ सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए थाना पौड़ी पुलिस द्वारा थाना पौड़ी क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले बाहरी व्यक्तियों विशेषतः मैकेनिक,कारपेंटर, दर्जी, नाई आदि का वृहद स्तर पर सत्यापन किया गया। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और अगर कोई संदिग्ध वहाँ रह रहा है उस पर कार्रवाई हो सके। पुलिस द्वारा सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है।