नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम आश्रम में भी अब रील्स बनाने वालों की खैर नही है। यहां पर भी रील बनाने पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला 15 जून को होने वाले कैंची धाम महोत्सव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
बता दें कि चारधाम और प्रसिद्ध मंदिरों में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को लेकर लोगों पर कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं क्योंकि आए दिन ब्लॉगर्स अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए धार्मिक स्थलों पर उटपटांग रील्स और वीडियो बना रहे हैं जिससे मंदिरों की पवित्रता और मर्यादा भंग हो रही है.
पिछले दिनों चारधाम के केदारनाथ और गंगोत्री में भी वीडियोग्राफी को बैन की गयी थी. बाबा नीम करौली के आश्रम कैंची धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है. बता दें कि कैंची धाम में हर साल 15 जून को कैंची महोत्सव प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, बाबा नीम करौली ने खुद ही 15 जून के दिन को कैंची धाम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तय किया था. कैंची धाम महोत्सव के समय यहां पर भक्तों की खूब भीड़ लगती है.
ऐसे में प्रशासन एक्शन मोड मे आ गया है और कई नए फैसले लिए गए हैं. जिसमें रील्स पर बैन एक बड़ा फैसला है।