हरिद्वार से सवारियां लेकर देहरादून आ रही एक टैक्सी कार में रिस्पना पुल के पास विधानसभा तिराहा पर आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गयी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला।
बता दें कि आज लगभग 11 बजे विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।
घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
गर्मी के दौरान चालकों को वाहन चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। भीषण गर्मी के चलते कार को घंटों लंबे समय तक ना चलाकर बीच बीच में रेस्ट देने की जरूरत है।