Uttarakhand news
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान को पहले लाइन हाजिर और फिर निलंबित कर दिया है।
दरअसल एक व्यवसायी ने डीजीपी अशोक कुमार से शिकायत की थी। डीजीपी के आदेश पर नैनीताल एसएसपी ने दरोगा को पहले लाइन हाजिर किया और फिर सस्पेंड कर दिया है।
दारोगा पर एक दिन पहले एक व्यवसायी से हाथापाई करने का आरोप है। मामला डीजीपी तक पहुंचा और फिर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी मिली है कि एसएसपी ने दरोगा नीरज चौहान को पहले लाइन हाजिर किया था, लेकिन उनके पुराने रिकॉर्ड-रोल करेक्टर को देखते हुए निलंबित करने की कार्यवाही की है। मामले की जांच सीओ हल्द्वानी को सौंपी गई है।