देहरादून:सोशल मीडिया पर वायरल रीलें एक युवक के लिए अपराध की प्रेरणा बन गईं, लेकिन दून पुलिस की सतर्कता ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पटेलनगर क्षेत्र में 19 अक्तूबर को हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के सिलसिले में आज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे घटना में छीनी गई चेन और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार बीती 19 अक्टूबर को शिकायतकर्ता सूरज रावतने थाना पटेलनगर में शिकायत दर्ज करवाई कि नयागांव से प्रेमनगर जाते समय बाबा फार्म के पास एक अज्ञात बुलेट सवार ने झपट्टा मारकर उनकी मां की गले की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज,गवाहों तथा अन्य सुरागों का मिलान किया गया। फुटेज से यह बात सामने आई कि बदमाश ने घटना के समय अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा रखी थी और किसी भी समय हेलमेट नहीं उतारा जिससे पहचान करना मुश्किल था,कड़े हवाले और तकनीकी नजरबंदी के बाद पुलिस ने लगातार सुराग जुटाए और मुखबिरों के जरिए सूचना मिलने पर बल्लूपुर के पास से अभियुक्त शिवम उर्फ़ शुभम (उम्र 22) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी-श्रीदेव सुमन नगर,बल्लूपुर रोड को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के घर से सोने की चेन और बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की जिन्हें घटना में इस्तेमाल किया गया था।
आरोपी ने यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर चेन स्नेचिंग से संबंधित रीलें देखकर चेन स्नैचिंग का मन बनाया ताकि उसका कर्ज चुकाने में उसे मदद मिल सके।
आरोपी ने उक्त सोने की चेन बेचने का प्रयास भी किया,उसके पास बिल न होने के कारण उसे बेच नही पाया,इस वर्ष की यह पहली घटना पटेलनगर क्षेत्र में सामने आई है,जिसका दून पुलिस ने खुलासा किया है।









