उत्तराखंड : पोलिंग बूथ पर तैनात मतदान अधिकारी हुआ गायब, फोन करते रहे अधिकारी, नशे की हालत में यहाँ मिला

उत्तराखंड में आज पांचो लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.लगभग 53% से अधिक मतदान पूरे उत्तराखंड में हुआ है। कहीं मतदान का बहिष्कार भी हुआ। एक और जहां दिव्यांग से लेकर बूढ़े बुजुर्ग मतदान को लेकर सक्रिय दिखे तो वहीं कुछ ऐसे अधिकारी थे जो ड्यूटी से नदारद मिले। जी हां मामला कोटद्वार का है.

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र नंबर-4 अपर कालाबड़ स्थित पोलिंग बूथ पर तैनात मतदान अधिकारी गुरुवार की रात बूथ से गायब हो गया। पीठासीन अधिकारी की सूचना पर पुलिस ने उसे ढूंढा तो वह नशे की हालत में घर में मिला।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आरोपी मतदान अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. जुनीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि प्राथमिक विद्यालय नंबर-4 स्थित बूथ संख्या 63 के पीठासीन अधिकारी मनोहर प्रसाद ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि मतदान अधिकारी सुरेश कुमार नौटियाल बूथ से बाहर गया है। सूचना पर उन्होंने खुद बूथ का निरीक्षण किया तो वह नहीं मिला। उसने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट व एआरओ/एसडीएम कोटद्वार को मामले से अवगत कराया। नायब तहसीलदार ने छानबीन की तो सुरेश कुमार घर पर मिला जो नशे में धुत्त था।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस ने मतदान अधिकारी का मेडिकल हुआ जिसमें एल्कोहल की पुष्टि हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *