देहरादून: मतदान के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में पहुचंकर मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद सम्पूर्ण जिले में मतदान प्रक्रिया के सकुशल सम्पन्न होने पर सुरक्षा में नियुक्त जवानों की पीठ थपथपाते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जवानों के साथ सूक्ष्म जलपान किया गया।
वहीं इससे पहले मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के EVM मशीनों के साथ वापसी के दौरान EVM मशीनों को जमा करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का देहरादून जिलाधिकारी दऔर एसएसपी ने जायजा लिया।
संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के पश्चात पोलिंग पार्टियों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों को लाकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जाकर ईवीएम मशीनों के जमा करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।