बीते दिन देहरादून समेत कई दिनों में झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के अनेक स्थानों में साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के कमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों तथा गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है.