उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी जिलों में भी ठंड बढ़ गई है। रात्रि में अलाव का सहारा लिया जा रहा है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरे प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ गया है। बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। खासतौर पर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर अगले कुछ दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 जनवरी से 22 जनवरी तक उत्तराखंड के पांच जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ये जिले हैं – उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है