उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय इलाकों में भी गर्मी का सितम जारी है। तेज धूप के चलते मैदानी इलाकों के साथ पर्वतीय इलाकों के सामान्य तापमान में भी चार से पांच डिग्री का इजाफा देखने को मिल रहा है। बात करें देहरादून की तो देहरादून में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है जिससे बचने के लिए लोग गन्ने के जूस समेत अन्य पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं।
वहीं अगर बात करें तापमान की तो आज देहरादून का तापमान लगभग 39 से 40 डिग्री तापमान है। वही अभी मैदानी जिले के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली हैं क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में आज मंगलवार को हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि, इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।