देहरादून : पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहराखास में एक पीसीएस अफसर के घर में चोर जा घुसा. गनीमत यह रही कि हल्की आहट सुनकर PCS अफसर की मां जाग गईं. जिसके बाद चोर उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ.
बता दें का देहरादून के अपर जिलाधिकारी रह चुके और वर्तमान में पिथौरागढ के एडीएम एसके बरनवाल ने कोतवाली पटेलनगर पर शिकायत की है वो भी चोरी की.
डॉ0 शिवकुमार बरनवाल ने आज कोतवाली में लिखित तहरीर दी कि 25/26 जून की देर रात उनके देहराखास स्थित घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। गनीमत रही कि उनकी मां की नींद खुल गयी और चोर उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। लेकिन एडीएम ने शिकायत की है कि चोर घर से फोन चोरी कर ले गया।
लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर में तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया प्राप्त करते हुए तुरंत कार्यवाही कर घटना में शामिल आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त
सत्यम पुत्र कृपाल निवासी गोंडा, उ0प्र0 हाल निवासी हारून बस्ती, देहराखास, पटेलनगर।