Home / बड़ी खबर / देखिए VIDEO : जब हरदा बोले- कबड्डी-कबड्डी, लोगों ने कहा- हमारे YOUNG सीएम

देखिए VIDEO : जब हरदा बोले- कबड्डी-कबड्डी, लोगों ने कहा- हमारे YOUNG सीएम

हरीश रावत चुनाव के मैदान में डटे हुए हैं। उनके अंदर जो जोश और जुनून चुनाव को लेकर है वो किसी युवा नेता में दिखाई नहीं देता खास तौर पर कांग्रेस में। चुनाव का मैदान हो या सोशल मीडिया की दुनिया वो हमेशा एक्टिव रहते हैं। जनता के बीच जाकर उनका दिल जीत लेते हैं।अभी तक आपने हरीश रावत को पकौड़े और समोसे तलने के साथ जलेबी तलते देखा. कभी आपने हरदा को चाउमीन बनाते देखा तो कभी चाय बनाते देखा। लेकिन इस बार हरीश रावत युवाओं के साथ युवा बन गए और कबड्डी खेलते नजर आए।

बता दें कि आज हरीश रावत ने बिंदुखत्ता में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उधर हरदा से घबराए भाजपा के दिग्गज लगातार उन पर तंज कसते हुए घेरने का प्रयास कर रहे हैं, तो वही कांग्रेस के सदैव तारणहार रहे हरीश रावत की इस विधानसभा चुनाव में बैतरणी किस प्रकार पार लगेगी यह जिम्मेदारी लालकुआं विधानसभा सीट से अब तक दावेदारी कर रहे दिग्गज कोंग्रेसियों पर के कंधो पर टिकी हुई है।

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का लगातार हरीश रावत पर प्रहार जारी है, गत दिवस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपने बयानों में कहा कि लालकुआं हरदा के लिए राजनैतिक मौत का कुआं साबित होगा, इस बार फिर वह चुनाव हारेंगे। जबकि इसके जवाब में हरदा ने नरम अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी की इस बार लालकुआं उनके लिए अमृत का कुंड साबित होने जा रहा है।

वहीं हरीश रावत ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि युवा सीएम, कोई कह रहा है कि लालकुआं से यंग सीएम।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *