देहरादून: लोकसभा चुनाव को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर फरार/वांछित/ईनामी आरोपियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है। कालसी पुलिस ने 5000 रुपये का ईनामी वारंटी को गिरफ्तार किया।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए देहरादून एसएसपी द्वारा वारंटियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गए है। वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद में फरार/वांछित/ईनामी अभियुक्तों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। आज थाना कालसी पर गठित टीम द्वारा द्वारा मु0अ0सं0- 4/24 धारा 380,457, 411, 34 भादवि के वाद में फरार चल रहे 5000 रू0 के ईनामी वारंटी अभियुक्त विपिन पुत्र विशंभर दत्त रतूड़ी निवासी रजानू पो0 मसक तहसील चकराता को गिरफ्तार किया गया है ।
*विवरण गिरफ्तार ईनामी वारंटी*
1- विपिन पुत्र बिशंबर दत्त रतूड़ी निवासी रजानु पो0 मसक तहसील चकराता।
पुलिस टीम
1- वैभव गुप्ता थानाध्यक्ष कालसी
2- उ0नि0 नीरज कठैत,
3- का0 482 त्रेपन सिंह
4- का0 1460 राजेश सिंह
5- का0 142 मोहन कुमार