उत्तराखंड में बारिश का कहर, उफनते नाले में बह गया बुलेट सवार, हुआ लापता

चमोली — बागेश्वर नंबर की बताई जा रही बाइक रॉयल इनफील्ड बुलट सवार बैजनाथ गरूड़ निवासी शुभम चंद्र थराली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरा में बारिश के दौरान आए बरसाती नाले में मोटरसाइकिल समेत बह गया।

उफनते नाले के दोनों ओर कतार में खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक ग्वालदम की ओर से थराली की तरफ जा रहा था। लेकिन वह तेज बहाव में बह गया।मौके पर लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। सूचना पर थाना थराली थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार मय फोर्स के घटनास्थल पर गये। परंतु तबतक युवक का लापता होने के चलते पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि यहां बहुत गहरी खाइयां है जिस कारण युवक को ढूंढने के लिए दूसरे रास्ते से जाने के लिए विवश होना पड़ा है। बहे हुए बाइक सवार का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। बताया कि ग्वालदम से एस एस बी की एक खोजी दस्ते को बुलाया गया है और युवक की तलाश शुरु की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *