देहरादून उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के मामले लगातार सुर्खिया बटोर रहे हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है और उसकी जांच एसटीएफ को दी गई जिसके बाद एसटीएफ लगातार गिरफ्तारियां कर रही है।
बता दें कि आज गोवा से भी एक नकल माफिया को गिरफ्तार किया गया है जो कि अब तक की 30वीं गिरफ्तारी है। वहीं इस बीच विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर भी हल्ला मचा हुआ है। यह शोर केंद्रीय बीजेपी संगठन के कानों तक जा पहुंचा है जिसके बाद आलाकमान ने इसका संज्ञान लिया है और जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब किया गया है। बीते दिनों प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया को बड़ा बयान दिया था। उसके बाद ये वीडियो जमकर वायरल हुई थी। इसका शोर केंद्रीय संगठन के कानों तक जा पहुंची। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द किसी का विकेट गिर सकता है क्योंकि पार्टी हाईकमान कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती है और किसी और की गलती के कारण अपनी पार्टी की छवि खराब नहीं करना चाहती है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की जल्द इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है और कई विकेट गिर सकते हैं। दिल्ली में BL संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देर रात इस मामले में चर्चा की गई है और पूछा गया है कि आखिरकार इस मामले में कौन शामिल है।
सूत्रों की माने तो प्रेम चंद्र अग्रवाल क़ो दिल्ली तलब किया गया है और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।हालांकि अभी इस को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है और ना ही हम इसकी पुष्टि करते हैं।
पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम कह चुके हैं कि मामले का पार्टी संज्ञान ले रही है। पार्टी अपनी छवि क़ो लेकर सजग है। किसी के कृत्य से पार्टी नुकसान नहीं उठाएगी।