देहरादून—साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक कर अश्लील फोटो लगा दी जिससे विभाग में हड़कंप मच गया.. आनन-फानन में प्रोफाइल फोटो बदली गई। डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर सेल को इस प्रकरण की जांच सौंप दी है।
आपको बता दे कि पुलिस के फेसबुक पेज के प्रोफाइल फोटो पर किसी अज्ञात युवती का अश्लील फोटो दिखने लगी। ऐसा होते ही, पेज पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। हालांकि, यह फोटो करीब तीन मिनट तक ही पुलिस के पेज पर रहा लेकिन तब तक लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद इसे व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया जाने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में फोटो तो बदल दी, पर इससे तमाम सवाल खड़े हो गए। पुलिस ने बाद में जो फोटो लगाई उस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं भी दीं।
वही मामला संज्ञान में आने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले की जांच की आदेश दे दिए हैं कि आखिर यह हैकर है कौन और कहां से इस घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन कहीं ना कहीं ये घटना साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की पुलिस की पहल पर सवाल खड़े कर रही है कि आखिर जो पुलिस अपना ही आधिकारिक पेज की सुरक्षा नहीं कर पाई तो अन्य साइबर क्राइम पर कैसे लगाम लगाएगी।