त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत मकान में आग लगने की घटना में राहत और बचाव कार्य रात भर जारी रहा। डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर घटनास्थल का जायजा लेने खुद देर रात वहां पहुंचे. एस एसपी के साथ एसपी सिटी भी मौके पर पहुंची।
देर रात में त्यूणी में पहुंचकर एसएसपी ने अपनी निगरानी में राहत व बचाव कार्य कराया गया। राहत व बचाव कार्य के दौरान मकान के मलबे में से दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया। अन्य बच्चों की तलाश के लिए राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी देहरादून भी राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने रात में घटनास्थल पर पहुँची है।
इसी के साथ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर साफ तौर पर चेतावनी दे चुके हैं कि अगर इस घटना में किसी भी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि वहां के लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अधिकारी नशे में थे और उनका मेडिकल कराया जाए।
उनका मेडिकल कराया गया और उसमें नशे की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों में आक्रोश है कि उनको देर से अस्पताल ले जाया गया इसीलिए उनका अल्कोहल पैरामीटर कम हो गया।