देहरादून : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
मामला देहरादून के ना त्यूणी का है। 12 मई को थाना त्यूणी में वादी नीरज शर्मा ने शिकायत की कि सुलेमान खान नाम की फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री भारत सरकार के विरुद्ध फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई है। इसके संबंध में शिकायत मिलने पर तत्काल थाना त्यूणी पर मु0अ0स0- 14/25, धारा 197 BNS व 66 IT Act बनाम सुलेमान खान पंजीकृत किया गया।
मामले में देहरादून एसएसपी ने अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। अभियुक्त के उक्त कृत्य से आमजन के बीच काफी रोष था। आरोपी द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने का लगातार प्रयास किया जा रहा था, जिसके दृष्टिगत पुलिस द्वारा अभियुक्त सुलेमान को 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
सुलेमान पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम- मेद्रथ ,थाना त्यूणी, देहरादून