प्रदेश आपदा से ग्रस्त और मुख्यमंत्री समेत सारा मंत्रिमंडल व सांसद बड़ी कुर्सी की जंग में मशगूल -सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: आज चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी उत्तरकाशी पिथौरागढ़ समेत राज्य का सारा पर्वतीय क्षेत्र आपदा ग्रस्त है और मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सदस्य व राज्य के सभी सांसद दिल्ली में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री खेल रहे हैं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से चमोली रुद्रप्रयाग समेत पूरे गड़वाल मंडल में भयंकर आपदा आई हुई है केदार घाटी में बीते ३१ जुलाई को जो आपदा आई उससे २०१३ की आपदा की यादें ताजा हो गई , उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग से लेकर केदार मंदिर के हेलीपैड तक पैदल रास्ता पूरी तरह से क्षति ग्रस्त है और वहां कितना जान माल का नुकसान हुआ है सरकार ने अभी तक उसका खुलासा नहीं किया।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा रूट जगह जगह ध्वस्त है लेकिन पूरी सरकार मुख्यमंत्री समेत सारे मंत्री व सांसद बजाय आपदा से निपटने के दिल्ली में प्रधानमंत्री गृहमंत्री से मिल कर लॉबिंग कर रहे हैं।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इससे ज्यादा अफसोसनाक बात क्या हो सकती है कि लोकसभा में पांच में से एक भी सांसद ने उत्तराखंड में आई आपदा पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं किया जिस काम को छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सांसद रंजीता रंजन ने किया। उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश के हर जिले के प्रभारी मंत्री को अपने अपने प्रभार वाले जिले में आपदा राहत व बचाव कामों की मॉनिटरिंग करनी चाहिए थी तब वे दिल्ली दरबार में मुख्यमंत्री बनाओ कार्यक्रम में जुटे हुए हैं जो शर्म की बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *